Advertisment

जानिए कोरोना काल में नवजात शिशु स्तनपान कितना जरूरी

author-image
hastakshep
08 Jan 2022
कहीं आपमें भी तो नहीं किडनी में खराबी की चेतावनी के लक्षण

Advertisment

‘कोरोना काल में नवजात शिशु स्तनपान’ विषय पर जागरूक किया (Made aware on the subject of 'breastfeeding newborn in the corona period')

Advertisment

नवजात शिशु की मां कोरोना वायरस संक्रमित हो जाय, तो उसे क्या करना चाहिए

Advertisment

गाजियाबाद, 8 जनवरी 2021: यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका रस्तोगी एवं डॉ अजीत कुमार ने कोविड उपचाराधीन और कोविड संक्रमण संभावित माँ को भी सारे प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्तनपान कराने पर जोर देते हुए हॉस्पिटल में आज एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।

Advertisment

परामर्श के लिए आयीं माताओं एवं भर्ती नवजातों की माताओं को इस हेतु जाग्रत किया गया।

Advertisment

डॉ दीपिका रस्तोगी ने बताया कि बहुत सारी माताओं के मन में यह संशय होता है कि यदि वह कोविड-19 पॉजिटिव आ गई या उनको कोविड-19 के लक्षण हो तो वह अपने नवजात को स्तनपान कराएं या ना कराएं।

Advertisment
नवजात शिशु को स्तनपान क्यों कराते रहना चाहिए?

Advertisment

डॉ दीपिका ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे को ऐसे में स्तनपान से वंचित करने से उसका पूरा जीवन चक्र प्रभावित हो सकता है इसलिए नवजात शिशु को स्तनपान कराते रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ऐसे में स्तनपान से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें और नाक व मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढंककर ही दूध पिलायें।

डॉ अजीत कुमार ने बताया कि जो माताएं बच्चे को सही समय पर और सही तरीके से भरपूर स्तनपान कराती हैं, उन्हें बच्चे को लेकर कोरोना काल में बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं होती है।

मां के दूध की अहमियत क्यों है?

डॉ अजीत कुमार ने बताया कि मां के दूध की अहमियत सर्वविदित है, यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है। कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों से मां का दूध बच्चे को पूरी तरह से महफूज बनाता है।

Advertisment
सदस्यता लें