Advertisment

महंगाई पर मोदी का पुराना भाषण ट्वीट कर कांग्रेस ने ली फिरकी, 56 इंची सीने वाला बाजीगर, हुआ आजकल मौन है

author-image
hastakshep
16 Jan 2020
महंगाई पर मोदी का पुराना भाषण ट्वीट कर कांग्रेस ने ली फिरकी, 56 इंची सीने वाला बाजीगर, हुआ आजकल मौन है

By tweeting Modi's old speech on inflation, Congress took a turn, juggler with 56 inch chest is silent nowadays

Advertisment

नई दिल्ली, 16 जनवरी 2020. जो सोशल मीडिया कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत बना था, वही अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। संघी ट्रोल आर्मी जहां कोई अफवाह फैलाती है, तुरंत उस अफवाह की काट सामने आ जाती है और फिर सत्यता उजागर होने पर भाजपा की ही किरकिरी होती है। अब कांग्रेस के सत्यापित ट्विटर हैंडल से नरेंद्र मोदी के पुरानी भाषण की क्लिपिंग शेयर की गई है, जिसे सुनकर भक्त मंडली खुश नहीं होगी।

मोदी के पुरानी भाषण की क्लिपिंग शेयर करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया,

56 इंची सीने वाला बाजीगर, हुआ आजकल मौन है।

अपनी ही नाकामी पर सवाल उठाता ये शख्स कौन है।।

Advertisment

आप भी सुने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महंगाई पर पिराना भाषण जब वो पीएम इन वेटिंग थे।

Advertisment
Advertisment
Subscribe