Advertisment

नोवेल कोरोनावॉयरस : कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की हुई स्क्रीनिंग

author-image
hastakshep
28 Jan 2020
नोवेल कोरोनावॉयरस : कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की हुई स्क्रीनिंग

Cabinet Secretary reviews the preventive measures on “Novel Coronavirus” outbreak

Advertisment

कैबिनेट सचिव ने ‘नोवेल कोरोनावॉयरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में बैठक की

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2020. कैबिनेट सचिव ने कल (27.01.2020) चीन में ‘नोवेल कोराना वायरस’ फैलने से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की।  बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य, विदेश, नागर विमानन, श्रम, रक्षा तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्‍य सचिव तथा महानिदेशक (सशस्‍त्र सेना चिकित्‍सा सेवा) उपस्थित थे।

एक आधिकारिक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक  कैबिनेट सचिव को बताया गया कि कल तक 137 विमानों (कुल यात्री संख्‍या 29707) की स्क्रिनिंग की गई है। 12 यात्रियों के नमूने इनआईवी, पुणे को भेजे गये हैं। अब तक किसी व्‍यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये हैं।

Advertisment

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक  निम्‍नलिखित कदम उठाये जा रहे हैं :

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा : -

चीन से प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष कनेक्टिविटी वाले सभी विमानों में प्रबंधन और बीमारी की सूचना देने वाले किसी भी व्‍यक्ति के बारे में अधिसूचना के लिए निर्देश जारी करना।

Advertisment

विमानों में उद्घोषणा की सुविधा प्रदान करना।

चीन से प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष कनेक्टिविटी वाले सभी विमानों को स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड देना।

गृह मंत्रालय द्वारा : -

Advertisment

नेपाल सीमा पर एकीकृत चेक पोस्टों द्वारा आगंतुकों की स्क्रीनिंग करने को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे इन चेक पोस्टों पर स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध कराएं। एसएसबी/बीएसएफ/आव्रजन अधिकारियों की तैनाती वाली चेक पोस्टों को आगाह कर दिया गया है।

नौवहन मंत्रालय द्वारा : -

चीन से आने वाले जहाजों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाहों पर प्रवेश करते वक्त स्क्रीनिंग की शुरूआत।

Advertisment

नेपाल की सीमा से लगे 5 राज्यों में स्क्रीनिंग और तैयारी की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल मुख्य सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिवों से कहा गया कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये यात्रियों की सामुदायिक स्तरीय निगरानी सुनिश्चित करें।

तय किया गया है कि वूहान में भारतीय नागरिकों की संभावित निकासी की तैयारी करने के लिए कदम उठाए गए हैं। इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय चीनी अधिकारियों से आग्रह करेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय क्रमशः यातायात और संगरोधन (क्वारन्टीन) सुविधाओं की व्यवस्था करेगा।

https://www.hastakshepnews.com/novel-coronavirus-outbreak-137-flights-have-been-screened-total-cumulative-passengers-29707/

Advertisment
Advertisment
Subscribe