Captain Amarinder Singh’s open challenge to Modi government, CAB Bill 2019 will not apply in Punjab
नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2019. नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment bill) दोनों सदनों में पारित होने के बाद जहां एक तरफ पूर्वोत्तर सुलग रहा है तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह (Chief Minister of Punjab Capt.Amarinder Singh) ने केन्द्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए साफ ऐलान कर दिया है कि CABBill2019 पंजाब में लागू नहीं होगा।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
“कोई भी कानून जो धार्मिक आधार पर लोगों को विभाजित करने का प्रयास करता है, वह अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक है। भारत की ताकत इसकी विविधता में निहित है और # CABBill2019 संविधान के मूल सिद्धांत का उल्लंघन करता है। इसलिए मेरी सरकार बिल को पंजाब में लागू नहीं होने देगी।“
कैप्टन सिंह की इस घोषणा पर पॉलिटिकल एनालिस्ट, डॉक्टर एंड हेल्थकेयर आईटी प्रोफेशनल सुमंत रमन ने कहा कि,
“पता नहीं कि कोई मुख्यमंत्री संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कानून को लागू करने से इंकार कर सकता है या नहीं, लेकिन अच्छा कैप्टन रुख अपना रहे हैं। # CABBill2019 अब हमें एक संवैधानिक संकट की ओर ले जा रहा है।“
Don’t know if a CM can refuse to implement a law passed by both Houses of Parliament but the good Captain is taking a stand. The #CABBill2019 is now leading us towards a Constitutional crisis. https://t.co/5lWTSbMnbb
— Sumanth Raman (@sumanthraman) December 12, 2019
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=B3ZyzK4YuMg&w=704&h=396]
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें