कैप्टन अमरिन्दर सिंह की मोटा भाई को खुली चुनौती, पंजाब में लागू नहीं होगा CABBill2019

hastakshep
12 Dec 2019
कैप्टन अमरिन्दर सिंह की मोटा भाई को खुली चुनौती, पंजाब में लागू नहीं होगा CABBill2019

Captain Amarinder Singh's open challenge to Modi government, CAB Bill 2019 will not apply in Punjab

नई दिल्ली, 12 दिसंबर 2019. नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment bill) दोनों सदनों में पारित होने के बाद जहां एक तरफ पूर्वोत्तर सुलग रहा है तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह (Chief Minister of Punjab Capt.Amarinder Singh) ने केन्द्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए साफ ऐलान कर दिया है कि CABBill2019 पंजाब में लागू नहीं होगा।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

“कोई भी कानून जो धार्मिक आधार पर लोगों को विभाजित करने का प्रयास करता है, वह अवैध, अनैतिक और असंवैधानिक है। भारत की ताकत इसकी विविधता में निहित है और # CABBill2019 संविधान के मूल सिद्धांत का उल्लंघन करता है। इसलिए मेरी सरकार बिल को पंजाब में लागू नहीं होने देगी।“

कैप्टन सिंह की इस घोषणा पर पॉलिटिकल एनालिस्ट, डॉक्टर एंड हेल्थकेयर आईटी प्रोफेशनल सुमंत रमन ने कहा कि,

“पता नहीं कि कोई मुख्यमंत्री संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कानून को लागू करने से इंकार कर सकता है या नहीं, लेकिन अच्छा कैप्टन रुख अपना रहे हैं। # CABBill2019 अब हमें एक संवैधानिक संकट की ओर ले जा रहा है।“

&w=704&h=396>

अगला आर्टिकल