जाति आधारित जनगणना से लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं तैयार करने में मिलेगी मदद : तेजस्वी यादव
Advertisment
Caste based census will help in preparing welfare schemes for the people: Tejashwi Yadav
Advertisment
नई दिल्ली, 23 अगस्त 2021 (न्यूज हेल्पलाइन) : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव ने जातिगत आधार पर जनगणना के फायदे गिनाते हुए कहा है कि जातिगत जनगणना से एक वैज्ञानिक डेटा सामने आएगा। जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि कौन क्या कर रहा है? कौन परिवार गरीब है?
Advertisment
तेजस्वी यादव ने कहा है कि जातिगत जनगणना से इन सबकी स्पष्ट तस्वीर सबके सामने आएगी।
Advertisment
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि जातिगत जनगणना से भेदभाव होता है तो धर्म के आधार पर भी गिनती नहीं होनी चाहिए। आपको स्पष्ट तस्वीर मिलेगी।
Advertisment
राजद नेता ने कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने से साफ मना कर दिया था लेकिन सरकार को जातिगत जनगणना करानी ही होगी।
बता दें कि जातीय जनगणना के मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव काफी समय से जातिगत आधार पर जनगणना की मांग को लेकर मुखर रहे हैं।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था हालांकि केंद्र सरकार ने अब तक मांग मानने से इनकार कर दिया है। 20 जुलाई को, लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था, "भारत सरकार ने एससी और एसटी के अलावा अन्य जाति-वार आबादी की गणना नहीं करने की नीति के रूप में निर्णय लिया है।"
10 मार्च, 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 से प्राप्त जाति-संबंधी विवरणों पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को स्पष्ट किया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक जवाब में कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को डेटा के वर्गीकरण के लिए कच्ची जाति का डेटा प्रदान किया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है। अब निर्णय का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हम केवल बिहार की जातीय जनगणना के लिए नहीं, पूरे देश की जनगणना के लिए प्रधानमंत्री से मिले थे।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि जब जातीय आधार पर जनगणना पर जातीय बवाल होने की आशंका है तो धार्मिक आधार पर जनगणना भी बंद होनी चाहिए, इससे दंगे की आशंका रहेगी।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें