सीबीडीटी चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के वजह से कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मेंभर्ती
Advertisment
CBDT Chairman Pramod Chandra Modi admitted to Yashoda Super Specialty Hospital in Kaushambi due to corona infection
Advertisment
गाजियाबाद, 24 सितंबर 2020. सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) (Central Board of Direct Taxes) के अध्यक्ष (चेयरमैन) 61 वर्षीय दिल्ली निवासी प्रमोद चंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के वजह से 23 सितम्बर 2020 को कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं।
Advertisment
श्री मोदी का इलाज हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में चल रहा है, तथा यशोदा हॉस्पिटल के सात वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच व इलाज कर रही है, जिनमें वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर आरके मनी, डॉक्टर अर्जुन खन्ना, डॉ अंशुमान त्यागी, डॉ ए पी सिंह, डॉ अंकित सिन्हा आदि हैं।
Advertisment
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि श्री मोदी का छाती का हाई रिज्योल्यूशन सीटी स्कैन कराया गया है, जिसमें कोविड बीमारी का शुरुआती असर दिखा है, उनके रक्त की जांच के साथ-साथ, ऑक्सीजन सेचुरेशन की भी लगातार जांच की जा रही है।
Advertisment
डॉक्टरों ने बताया कि अब प्रतिदिन उनकी जांचों के माध्यम से स्वास्थ्य पर निगरानी राखी जाएगी क्योंकि आमतौर पर यह देखा गया है कि कोविड बीमारी से ग्रस्त होने के सातवें या आठवें दिन स्वास्थ्य में गड़बड़ी की शिकायत आना शुरू हो जाती है।
Advertisment
डॉ अग्रवाल ने बताया कि यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी, गाजियाबाद एक टर्शरी केयर हॉस्पिटल है तथा हमारे पास कोविड के इलाज की उन्नत सुविधाएं जैसे प्लाज्मा कंवलसेन्ट थेरैपी, कोविड 19 के उपचार प्रोटोकॉल के तहत एंटी वायरल थेरैपी, रिहैबिलिटेशन आदि की सुविधा उपलब्ध है। इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण लोग इस हॉस्पिटल में कोविड का इलाज ले कर स्वस्थ हो चुके हैं।