/hastakshep-prod/media/post_banners/tdWp9JvkMmiTkwOL84Cb.jpg)
Celebration of Gujarat's victory or confusion over defeat? - Supriya Shrinate
Celebration of Gujarat's victory or confusion over defeat? - Supriya Shrinate
हिमाचल का आभार, गुजरात हम एकजुट हो कर फिर जीतेंगे : बोलीं सुप्रिया श्रीनेत, आप को लपेटा
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर हिमाचल की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि गुजरात हम एकजुट हो कर फिर जीतेंगे। एक वीडियो ट्वीट कर उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा - हिमाचल, गुजरात, दिल्ली नगर निगम में सत्ता में थी। चुनाव के बाद 2 जगह हारी, 1 जीती। भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा में उपचुनाव भी हारी।