Advertisment

चल ना वहाँ ...

author-image
Guest writer
06 Jan 2022
New Update
चल ना वहाँ ...

पैबंद की हँसी

Advertisment

चल ना वहाँ ...

Advertisment

उम्र जहाँ से शुरू की थी

Advertisment

उसी मोड़ पर रूक कर देखेंगे

Advertisment

कितने ? मोड़ आवाज़ देते हैं

Advertisment

पीठ के पीछे

Advertisment

चल ना वहाँ

Advertisment

जहाँ गया वक्त

छलावे सा छलेगा

उन दिनों की बातें

सुनता करता

इक चाँद साथ चलेगा

चल ना वहाँ

वो गाँव

वो मुहल्ला

वो कच्चा मकान

नुक्कड़ पर

छोटी सी

चाय की दुकान

मालूम है

सब बदल चुके होंगे

वहाँ के दरख़्त

बिल्डिंगों की शक्ल में

ढल चुके होंगे

चल ना वहाँ

जहां अमलतास खिला था

गुलमोहर के सुर्ख़ रंग में

इश्क़ में मिला था

चल ना वहाँ

मंज़र बदल गया होगा

शहर का जादू चल गया होगा

हर साल तरक़्क़ी

जाती होंगी

छतों के सर पर

इक और छत उग जाती होगी

चल ना वहाँ

सुना है

उन बिल्डिंगों की

गरदनों पे असमान रुका है

ज़मीन से ऊँचा था

आज छतों पे झुका है

सीढ़ियों के रस्ते

फेंक स्कूल के बस्ते

हम इन बिल्डिंगों के

कंधों पर

उचक कर

फलक पर

पर पाँव धरेंगे

धम्म से कूदेंगे

तो तारे डरेंगे

चल ना वहाँ ....

डॉ. कविता अरोरा

(पैबंद की हँसी काव्य संग्रह से)

Advertisment
सदस्यता लें