Advertisment

सिनेमा के अर्थ को पूरा करती 'चंडीगढ़ करे आशिक़ी'

author-image
hastakshep
13 Dec 2021
दरारें : प्यार करना और जीना उन्हें कभी नहीं आएगा जिन्हें ज़िंदगी ने बनिया बना दिया

Advertisment

Chandigarh Kare Aashiqui Review in Hindi

Advertisment

News about Chandigarh Kare Aashiqui : अपने अंजाम तक पहुंची है चंडीगढ़ करे आशिकी में लव स्टोरी

Advertisment

अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों की तरह Chandigarh Kare Aashiqui (चंडीगढ़ करे आशिकी) में भी एक लव स्टोरी शुरू हो अपने अंजाम तक पहुंची है, पर इस बीच का सफ़र बॉलीवुड की फिल्मों में न कभी देखा गया है न सुना।

Advertisment

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है अभिषेक कूपर ने

Advertisment

जितेंद्र के भतीजे अभिषेक कूपर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने निर्देशन में 'रॉक ऑन', 'काइ पो छे', 'केदारनाथ' जैसी सफ़ल फिल्में बनाने के बाद अभिषेक इस बार हमारे सामने 'चंडीगढ़ करे आशिक़ी' लाए हैं।

Advertisment

फ़िल्म का पहला हाफ आपको आशिक़ी वाले मूड में ढाले रहेगा, बॉडी बिल्डिंग का संसार और आधुनिक समय में रिश्तों की तेज़ी यहां देखी जा सकती है। सम्बन्धों में मोबाइल के गहराते प्रभाव (Deepening effects of mobile in relationships) को भी जगह-जगह बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है।

Advertisment

इंटरवल से थोड़ा पहले फ़िल्म के विषय के बारे में पता चलेगा और यह वह विषय है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया गया है।

फ़िल्म की महफ़िल लूट ले गईं वाणी कपूर

अपने गृहनगर के बैकग्राउंड में बनाई गई इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने मेज़बान की भूमिका बड़े सही ढंग से निभाई है और दर्शकों को अपनी परफेक्ट मसल्स के दर्शन कराए हैं। आयुष्मान आज के युवाओं का चेहरा बने नज़र आते हैं, जिस पर सफलता और शादी हर तरह का बोझ है और उन्होंने इसे बखूबी निभाया भी है।

फ़िल्म की महफ़िल लूट ले गई हैं आधुनिक लड़की बनी वाणी कपूर, उन्होंने जिस तरह के किरदार को निभाया है उसके लिए उन्हें अपने बॉलीवुड कैरियर को दांव पर रखना था पर वह इसमें सिकंदर निकली।

फ़िल्म में बहुत से पात्र हैं जिनमें वरिष्ठ अभिनेता कंवलजीत सिंह, योगराज सिंह, 'चक दे इंडिया!' फेम तान्या अब्रोल, अभिषेक बजाज जैसे सितारे मौजूद हैं और सभी ने अपनी छाप छोड़ी है।

दृश्यों को याद किया जाए तो पुलिस से प्रेमी युगल का सामना, फ़िल्म के विषय पर आयुष्मान का गूगल सर्च करना और मां-बेटी का हॉस्पिटल संवाद, याद रहते हैं।

फ़िल्म का संगीत ताज़गी भरा और 'तुम्बा ते जुम्बा', 'कल्ले-कल्ले' , 'माफ़ी' जैसे गाने लोगों की ज़ुबान पर लंबे समय तक चढ़े रहेंगे।

संवादों पर बात की जाए तो यह भी फ़िल्म की जान हैं और 'सोच मैंने क्या काटा' है तो माथा सन्न करने वाला है।

फ़िल्म की पटकथा और छायांकन शानदार हैं। फ़िल्म देख या तो आपको चंडीगढ़ की याद आ जाएगी या आप वहां घूमने के लिए टिकट बुक करा लेंगे।

फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों ने इसे पूरा करने में जो हिम्मत दिखाई है,वही हिम्मत 'केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड' ने भी इसे यू-ए की जगह यू प्रमाण पत्र देकर दिखानी चाहिए थी।

सिनेमा की समाज के प्रति क्या जिम्मेदारी है?

दर्शकों की बात भी कर ली जाए कि वह यह फ़िल्म क्यों देखें, तो आख़िर में थोड़ा सा चूकने के बाद भी सिनेमा की समाज को लेकर जो जिम्म्मेदारी है वह यह फ़िल्म पूरा करती दिखती है।

इसलिए इश्क़ पर थोड़ा कम प्रतिबंध लगे और समाज के अंदर भविष्य में कुछ अच्छा हो इसके लिए परिवार सहित यह फ़िल्म देख लेने की हिम्मत जुटाइए।

निर्देशक- अभिषेक कपूर

पटकथा- सुप्रतीक सेन, तुषार परांजपे

अभिनीत- आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर

छायांकन- मनोज लोबो

संगीत- सचिन-जिगरो

निर्माता- भूषण कुमार, प्रज्ञा कपूर, कृष्ण कुमार, अभिषेक नय्यर

रेटिंग- 4/5

समीक्षक- हिमांशु जोशी

Advertisment
सदस्यता लें