Chhattisgarh journalists will besiege Rahul in Delhi against the murderous attack on journalist
Advertisment
नई दिल्ली, 27 अक्तूबर 2020. क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के सिरदर्द बन गए हैं ? यह बात दावे के साथ नहीं कही जा सकती है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर पुलिस थाने में जानलेवा हमले के विरोध में अब छत्तीसगढ़ के पत्रकार दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का घेराव करेंगे।
Advertisment
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के पत्रकार प्रफुल्ल ठाकुर ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक पोस्ट लिखी है, जिसे कमल शुक्ला ने भी शेयर किया है। पढ़ें पूरी पोस्ट -
Advertisment
“#राहुल_गांधी_हम_आ_रहे_हैं...
Advertisment
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर हो रहे लगातार हमले और प्रताड़ना को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी है। दिल्ली में राहुल गांधी का घेराव किया जाएगा। अब दिल्ली में जाकर बताया जाएगा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पत्रकारों के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है। पत्रकारों को काम नहीं करने दे रही है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। हमले करवाये जा रहे हैं। फर्जी एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। ट्रांसफर कराकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इनके नेता #Rahul_gandhi फ्री प्रेस की बात करते हैं और ये अहंकार में डूबे लोग 'प्रेस फ्री छत्तीसगढ़' करने पर तुले हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के इसी पत्रकार विरोधी रवैये के खिलाफ बस्तर के 100 से अधिक पत्रकारों के साथ दिल्ली के बड़ी संख्या में पत्रकार धरना और घेराव में शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा रायपुर से लेकर जशपुर तक के पत्रकार साथी भी बड़ी संख्या में दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। दिल्ली में धरने और घेराव की तारीख और अन्य सूचनाएं जल्द साझा की जाएंगी। तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अगर और भी कोई पत्रकार साथी दिल्ली चलना चाहते हैं तो जल्द संपर्क करें। इस बार इनको समझा ही देते हैं कि पत्रकार इनके दमन से डरने वाले नहीं हैं। हमें दूसरों के लिए ही नहीं, खुद के अधिकार और 'न्याय' के लिए भी लड़ना आता है।