Corona cases are increasing rapidly, PM Modi will address the nation again at 8 pm
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देर से ही सही केंद्र सरकार और राज्यों ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के बड़े हिस्से में लॉकडाउन किया गया है। इस संकट के बीच देर से जागे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात 8 बजे पुनः देश को संबोधित करेंगे। ये जानकारी स्वयं पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस आपदा पर ट्वीट किया, Prime Minister Narendra Modi tweeted on corona virus disaster
‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 495 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें