Advertisment

जारी है कोरोना का कहर : 18 हजार के पार पहुंची देश में कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 590 की मौत

author-image
hastakshep
21 Apr 2020
New Update
कोरोना वायरस : मोदी मेड डिजास्टर का प्रभाव, लॉकडाउन के कारण फ्लिपकार्ट का परिचालन स्थगित

Corona continues to wreak havoc : Number of corona patients in the country crossed 18,000, 590 deaths so far

Advertisment

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या (Number of corona virus victims in the country) 18,601 पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक इनमें से 14,759 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं। 3251 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 590 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अंडमान निकोबार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 16 हो गई है। इनमें से 11 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

The number of corona virus victims has increased rapidly in Andhra Pradesh

Advertisment

उधर आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां मंगलवार सुबह तक 722 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 92 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 20 की मौत हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 की कोरोना पीड़ित होने की सूचना है। असम में आंकड़ा 35 हो चुका है, यहां 19 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है। एक की मौत हुई है।

बिहार में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 113 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके थे। जिनमें से 42 लोगों को अभी तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। 2 की मौत हो चुकी है। चंडीगढ़ में आंकड़ा 26 है। छत्तीसगढ़ में 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। यहां 25 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Advertisment

The number of corona virus people in Delhi is still increasing.

दिल्ली में कोरोना वायरस लोगों की संख्या अब भी बढ़ रही है।

अब तक जारी आंकड़े के मुताबिक 2081 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। 431 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले दिल्ली में 47 लोगों की मौत हुई है।

Advertisment

वहीं गोवा कोरोना से मुक्त राज्य बना हुआ है। यहां 7 मामले सामने आए थे, सभी को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

The number of people infected with corona has also increased in Gujarat

गुजरात में भी करोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। यहां 1939 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। 132 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 71 की मौत हो गई है। हरियाणा में यह आंकड़ा 254 पहुंच गया है। यहां 127 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां सिर्फ 3 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल में आंकड़ा 39 हो गया है। 16 को डिस्चार्ज किया गया । एक की मौत हुई है।

Advertisment

जम्मू कश्मीर में भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 368 हो गई है। 71 को डिस्चार्ज किया गया है। 5 की मौत हो गई है। झारखंड में यह संख्या 46 हो गई है। यहां 2 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में यह आंकड़ा 408 हो गया है। 122 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गयी है।

केरल में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 408 है। यहां 291 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 3 की मौत हुई है। लद्दाख में सिर्फ 18 मामले सामने आए हैं। 14 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

The number of people suffering from this virus is continuously increasing in Madhya Pradesh
Advertisment

मध्यप्रदेश में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1485 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। 127 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सिर्फ मध्यप्रदेश में 74 लोगों की मौत हो गई है।

उधर मणिपुर में 2, मेघालय में 11, मिजोरम में 1 और नागालैंड में कोई मामला सामने नहीं आया है। जबकि उड़ीसा में 74 लोग इस वायरस से पीड़ित है। 24 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, 1 की मौत हो गई है । पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं। यहां 3 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

पंजाब में यह आंकड़ा 245 पहुंच गया है। 38 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 16 की मौत हो गई है।

Advertisment

राजस्थान में भी कोरोना का कहर साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है। यहां 1576 लोग इस वायरस से पीड़ित हो चुके हैं। यहां 205 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। तमिलनाडु में 1520 आंकड़ा पहुंच चुका है। 457 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 17 की मौत हो गई है ।

तेलंगाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 873 पहुंच गयी है। 457 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 23 की मौत हो गई है। अब तक त्रिपुरा में सिर्फ दो मामला सामने आया है। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह तक 46 मामले सामने आये हैं। 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उधर उत्तर प्रदेश में 1184 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गये हैं। 140 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 392 पहुंच गया है। 73 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 12 की मौत हो गई है।

Advertisment
सदस्यता लें