/hastakshep-prod/media/post_banners/V522yhL19qj4avhRfZua.jpg)
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू | Corona virus In India
रायपुर और दुर्ग की हालत दिन प्रतिदिन बदतर
रायपुर, 03 अप्रैल 2021. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) बेकाबू हो गया है। रायपुर और दुर्ग की हालत तो दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। आलम ये है कि राजधानी रायपुर के अस्पतालों में अब बेड खाली नहीं बचे हैं।
एम्स और मेकाहारा के साथ-साथ माना के कोविड अस्पताल भर चुके हैं। वहीं वेटिंलेंटर और आक्सीजन बेड में जगह नहीं बची है, आईसीयू में भी जगह नहीं बची है।
5 कॉलेज और हॉस्टल अधिग्रहित
कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच जिला प्रशासन ने रायपुर के 5 कॉलेज और हॉस्टलों को आइसोलेशन और कोविड सेंटर बनाने के लिए अधिगृहित किया है।
जिन हास्टल और कॉलेज को अधिगृहित किया गया है, उनमें आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर, नया रायपुर के सेक्टर 40 स्थित होटल मैनेजमेंट, वीआईपी रोड स्थित वूमेन हॉस्टल, प्रयास महिला छात्रावास गुढिय़ारी, प्रयास बालक छात्रावास सड्डू शामिल हैं।
रायपुर नगर निगम को कोविड केयर सेंटर व आईसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। नगर निगम रायपुर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सेंटर तैयार करेगा।