Advertisment

फेफड़ों का ही नहीं, दिल का दुश्मन भी है कोरोना

author-image
hastakshep
21 May 2021
कोरोना का कहर : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तीन नए संदिग्ध सामने आए, दो सोसायटी सील

Advertisment

Corona is also an enemy of the heart with lungs

Advertisment

लखनऊ, 21 मई 2021. कोरोना की दूसरी लहर का वायरस (Corona second wave virus) फेफड़ों के साथ दिल का दुश्मन भी है क्योंकि फेफड़ों और दिल की दूरी कम होने से इसका असर जल्दी होने लगता है। जिसे दिल की बीमारी पहले से हो, उस पर ज्यादा जल्दी से यह वार करता है।

Advertisment

दिल की बीमारी वालों को दूसरे लोगों के मुकाबले कोरोना वायरस का खतरा अधिक

Advertisment

विशेषज्ञों का मानना है कि कहीं हद तक सच है कि दिल की बीमारी वाले मरीज पर दूसरे लोगों के मुकाबले कोरोना वायरस का खतरा अधिक है और इसीलिए उन्हें सावधानी भी दूसरे लोगों से अधिक बरतने की जरुरत है।

Advertisment
दिल की बीमारी और कोरोना

Advertisment

केजीएमयू के लारी कार्डियॉलजी विभाग के प्रवक्ता और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अक्षय प्रधान ने बताया

Advertisment

''जिन्हें पहले से हार्ट की बीमारी, शुगर और ब्लडप्रेशर की शिकायत है तो उन्हें कोरोना होने पर मृत्युदर बढ़ने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।''

उन्होंने बताया,

''वायरस का एक फीचर मायोकार्डिटिस्ट भी है। इसके कारण मांसपेशियां कमजोर हो जाती है। 10-15 प्रतिशत लोगों में यह मिल सकता है। जिससे कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। मरीज की सांस फूलने लगती है। हार्ट पर जो कोरोना का असर होता है। दो प्रकार से होता है वह हार्ट में क्लाट जमा सकता है। या फिर हार्ट की मांसपेशियों को कमजोर कर सकती है। इससे पम्पिंग कम होती है तो मरीज की सांसें फूलने लगती है। जब हार्ट मांसपेशियों को कमजोर करती है तो उसे मायोकार्डिटिस्ट कहते हैं। हार्ट ब्लड में थक्का जमाते है तो उसे हार्ट अटैक कहते हैं। इन दोनों कारणों से लोगों में मौत का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना के रिएक्शन से खून की आपूर्ति में बाधा होने से हार्ट अटैक हो जाता है।''

घूमना फिरना बंद करें हार्ट के रोगी

उन्होंने बताया कि हार्ट के रोगी घूमना फिरना बंद करें, घर पर रहें और वैक्सीन जरूर लगाएं। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। समय से दवा जरूर खाएं। जिससे वह सुरक्षित रहें। यदि सर्दी, बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखें तो उसे इग्नोर न करें।

Advertisment
सदस्यता लें