/hastakshep-prod/media/post_banners/FmgVqg5Gtr8dnmNOQY87.jpg)
Corona kills 1.58 lakh people, 23 lakh infected, USA tops
नई दिल्ली 19 Dh#wn 2020. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप (Outbreak of global epidemic corona virus 'Covid-19') बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा 23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (John Hopkins University Science and Engineering Center) (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल 2,317,759 लोग संक्रमित (The number of corona virus infections worldwide) हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या (Death toll from corona virus worldwide) बढ़कर 158,902 हो गयी है। विश्वभर में अब तक 591,579 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा सबसे मुश्किल हिट देशों में #COVID19 वैश्विक पुष्टि मामलों पर नवीनतम अपडेट :
दुनिया: 2,317,759
यू.एस.: 732,197
स्पेन: 191,726
इटली: 175,925
फ्रांस: 149,149
जर्मनी: 143,342
ब्रिटेन: 115,314
चीन: 84,185
तुर्की: 82,329
ईरान: 80,868
बेल्जियम: 37,183
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण (Corona virus infection in India) तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 14792 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 488 लोगों की मौत हो गयी है। अब तक 2015 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
Corona virus in America has infected most people in the world
सीएसएसई की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 734,552 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 38,835 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 64,840 लोग ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 23,227 लोगों की मौत हुई है और अब तक 175,925 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82,719 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 191,726 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 20043 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।
इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 147113 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 18681 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 141397 लोग संक्रमित हुए हैं और 4352 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 114217 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 15464 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 80868 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5031 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
बेल्जियम में 5453, नीदरलैंड में 3601, ब्राजील में 2141, तुर्की में 1769, स्वीडन में 1511, कनाडा में 1309, स्विट्जरलैंड में 1111, पुर्तगाल में 687, मैक्सिको में 546, इंडोनेशिया में 535, आयरलैंड में 530, ऑस्ट्रिया में 443, इक्वाडोर में 421, रोमानिया में 417, फिलीपींस में 397,अल्जीरिया में 384, पोलैंड में 339, डेनमार्क में 336 तथा दक्षिण कोरिया में 232 लोगों की मौत हो गयी है।
Latest updates on #COVID19 global confirmed cases in hardest-hit countries by Johns Hopkins University:
World: 2,317,759
U.S.: 732,197
Spain: 191,726
Italy: 175,925
France: 149,149
Germany: 143,342
Britain: 115,314
China: 84,185
Turkey: 82,329
Iran: 80,868
Belgium: 37,183 pic.twitter.com/pPUse3w19y— China Xinhua News (@XHNews) April 19, 2020