Advertisment

देश के तीन प्रमुख शत्रु हैं कोरोना, आरएसएस और मोदी सरकार

भारत में बढ़ रहा है कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग का आंकड़ा

Advertisment

कोरोना, आरएसएस और मोदी सरकार ये तीन राष्ट्रीय शत्रु हैं

Advertisment

Corona, RSS and Modi government are these three national enemies

Advertisment

मास्क और शारीरिक दूरी एक नया संस्कार है, इसे भारत में आम आदमी ने मानने से इंकार किया। इसमें संस्कारों ,शरीर की हेकड़ी और सत्ता की हेकड़ी ने प्रमुख भूमिका निभायी है। जिसके कारण हम कोरोना वायरस को ठेंगे पर रखते हैं। केन्द्र सरकार, राजनीतिक दल और धार्मिक संगठनों ने सबने मिलकर मास्क विरोधी, शारीरिक दूरी विरोधी मानसिकता और परिवेश को बनाने में मदद की।

Advertisment

प्रधानमंत्री -मुख्यमंत्री ,सांसदों-विधायकों आदि ने इस नए संस्कार और आदत का आचरण में जमकर विरोध किया।

Advertisment

ईश्वर, अंधविश्वास और धार्मिक आस्थाओं को कोरोना के महान प्रतिरोधक के रूप में जमकर प्रचारित प्रसारित किया. उस सबका ही यह परिणाम है कि अब कोरोना घर घर पहुँच गया है।

Advertisment
इतनी भयानक तबाही के बावजूद हमारा समाज कोरोना को लेकर आज भी गंभीर नहीं है।

Advertisment

इतनी भयावह अवस्था के बावजूद मोदी सरकार कोरोना को लेकर तदर्थ, इवेंट और प्रौपेगैंडा नजरिए से देख रही है। उसमें जनता की रक्षा करने, सेवा करने और उसकी जान बचाने की बजाय मुनाफा कमाने का भाव प्रबल है। जनता की अज्ञानता और नए संस्कार न अपनाने की मानसिकता और मोदी के मुनाफेखोरी के भावबोध ने मिलकर देश में कोरोना मानवजनित महामारी बना दिया है।

अब कोरोना और आरएसएस-मोदी एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।

देश को बचाना है तो कोरोना, आरएसएस और मोदी सरकार इन तीनों से लड़ना होगा। क्योंकि मोदी-आरएसएस इन दिनों कोरोना के सबसे बड़े रक्षा कवच बने हुए हैं। कोरोना अब महामारी ही नहीं है बल्कि राजनीतिक महामारी भी है जिसके सर्जक हैं आरएसएस और मोदी सरकार।

प्रोफेसर जगदीश्वर चतुर्वेदी की एफबी टिप्पणी का संपादित रूप साभार

Advertisment
सदस्यता लें