Advertisment

कोरोनावायरस : पूरे देश में 3935 लोग सामुदायिक निगरानी में, 454 नमूनों की जांच में 451 नमूने नेगेटिव पाए गए

author-image
hastakshep
05 Feb 2020
कोरोनावायरस : पूरे देश में 3935 लोग सामुदायिक निगरानी में, 454 नमूनों की जांच में 451 नमूने नेगेटिव पाए गए

Coronavirus: 3935 people across the country under community surveillance, 451 samples were found negative in 454 samples examined.

Advertisment

नई दिल्ली, 5 फरवरी 2020. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव प्रीति सूदन (Health and Family Welfare Secretary Preeti Sudan) ने मंगलवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोनावायरस की रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहे। इनके अलावा केंद्रीय जहाजरानी, विदेश, नागर विमानन, पर्यटन तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल रहे।

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा,

Advertisment

"81 हवाईअड्डों पर 777 विमानों तथा 89500 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। 454 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें 451 नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। तीन नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। 3935 यात्री 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सामुदायिक निगरानी में हैं।"

Latest situation regarding corona virus infection

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने कहा,

Advertisment

"केंद्रीय स्तर पर संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से एहतियात के अनेक कदम उठाए गए हैं।"

उन्होंने बताया कि रोजाना स्थिति की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा कैबिनेट सचिव द्वारा की जा रही है। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर ताजा स्थिति, तैयारी और उठाए गए कदमों की जानकारी से संबंधित निगरानी की जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने पूरे विश्व में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर नए वीजा प्रतिबंधों व परामर्शो को दोहराया। उन्होंने इस बारे में राज्यों से जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा,

"राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ स्वास्थ्य तथा अन्य एजेंसियों के ओरिएंटेशन, रोकथाम और प्रबंधन के प्रोटोकॉल के पालन, स्क्रीनिंग किए जा रहे व्यक्तियों, नेपाल की सीमा से आने-जाने वाले लोगों में जागरूकता, स्वयं रिपोर्ट करने संदिग्ध रोगियों, आइसोलेशन वार्ड बनाने और सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की गई है।"

Advertisment

उन्होंने राज्यों से पर्याप्त निगरानी प्रबंधन के आवश्यक उपाय करने को कहा।

हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग के लिए अतिरिक्त मानवशक्ति की बढ़ती मांग को पूरा करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस बारे में राज्यों को आवश्यक स्वास्थ्य कार्यबल तथा अन्य लॉजिस्टिक समर्थन एपीएचओ को देना चाहिए।

नेपाल से सटे राज्यों ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि वे आवश्यक कदम उठा रहे हैं और स्क्रीनिंग तथा प्रबंधन पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Advertisment
There have been three reported cases of corona virus in Kerala.

केरल में कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आए हैं। ये सभी चीन के वुहान से आए विद्यार्थियों के हैं। राज्य सरकार सभी प्रशासनिक इकाइयों में निगरानी और सतर्कता कार्य कर रही है। स्थिति की समीक्षा और निगरानी में जिला कलेक्टरों को शामिल किया जा रहा है।

बताया गया है कि चीन, सिंगापुर, थाईलैंड तथा हांगकांग से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए एयरपोर्टो पर एयरोब्रिज का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि प्रभावी रूप से रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके।

पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि राज्यों में विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थलों के यात्रियों की स्वयं रिपोर्टिग के लिए होटल एसोसिएशन के साथ तालमेल किया जा रहा है।

Advertisment
सदस्यता लें