Covid-19: Baichung Bhutia associated with FIFA campaign
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया (Baichung Bhutia, former captain of Indian football team) कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की मदद करने वाले अन्य ‘हीरोज’ की प्रशंसा के लिए शुरू की गई एक मुहिम में महान खिलाड़ी पेले और माराडोना के साथ शामिल किए गए हैं।
भूटिया फीफा द्वारा शुरू की गई मुहिम हैशटैग वीविलविन में 50 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस मुहीम का मकसद इस समय कोविड-19 से लड़ रहे स्वास्थकर्मियों और बाकी के लोगों के प्रयासों की सराहना करना है।
इसके लिए फीफा ने एक वीडियो जारी कर इन लोगों की प्रशंसा की है।
फीफा ने एक बयान में लिखा,
“पूरे विश्व में स्टाफ, स्वास्थ सेवाओं में लगे स्वंयसेवक अपनी जान जोखिम में डाल इंसानियत की मदद कर रहे हैं।”
बयान में कहा गया है,
“जो लोग दवाई की दुकानों, अन्य दुकानों, वेयरहाउस, डिलेवरी सर्विस, यातायात, सुर7ा में लगे हैं उनका भी हमें बचाने में बड़ा रोल है।”
इस मुहिम से जुड़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में डेविड बेकहम, गियानलुकी बफन, फाबियो कानवारो, इकर कास्लिास, काका, जेरार्ड पीके, सर्जियो रामोस, रोनाल्डो (ब्राजील) जैसे नाम शामिल हैं।
To all the health care workers and other professionals who keep working like true heroes, an infinite applause. #HumanitysHeroes taking the fight to #COVID19 #WeWillWin #FIFA
ℹ️? https://t.co/7ubVCNHvvJ pic.twitter.com/jsHyorFJDJ
— FIFA.com (@FIFAcom) April 18, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें