Advertisment

भारत में तेजी से उभर रहा है कोविड वैरिएंट एक्सबीबी, यूएस के 18 फीसदी से अधिक मामलों के लिए है जिम्मेदार ?

author-image
hastakshep
26 Dec 2022
ओमिक्रॉन - दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण : प्राथमिक अध्ययन

Advertisment

नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2022.  एक रिपोर्ट के अनुसार,  कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक्सबीबी सब-वैरिएंट (XBB sub-variant of Omicron variant of COVID-19) भारत में तेजी से प्रमुख प्रकार के रूप में उभर रहा है।

Advertisment

अमेरिका में 18 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है एक्सबीबी सब-वैरिएंट

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सबीबी सब-वैरिएंट अमेरिका में भी 18 प्रतिशत से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है।

Advertisment
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1607331243624103936

Advertisment

क्या है कोविड-19 का एक्सबीबी सब-वैरिएंट?

Advertisment

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, एक्सबीबी एक पुनसंर्योजित सब-वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट बीए.2.10.1 और बीए.2.75 का एक सब-वैरएिंट है, जिसका अर्थ है कि यह कोविड-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक सब-वैरिएंट है, कोई नया वैरिएंट नहीं है।

Advertisment

डब्लूएचओ का कहना है कि इस को लेकर आगे के अध्ययन की जरूरत है, वर्तमान डेटा यह सुझाव नहीं देता है कि एक्सबीबी संक्रमणों के लिए बीमारी की गंभीरता में पर्याप्त अंतर हैं।

हालांकि, शुरुआती एविडेंस अन्य सकुर्लेटिंग ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में उच्च पुन संक्रमण जोखिम की ओर इशारा करते हैं।

https://twitter.com/DrBharatippawar/status/1607267571644129280

कोविड-19 का एक्सबीबी सब-वैरिएंट को लेकर क्या कहता है डब्ल्यूएचओ?

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अभी तक, अन्य ओमिक्रॉन वैरिएंट छूट प्राप्त प्रतिक्रियाओं से बचने का समर्थन करने के लिए कोई डेटा नहीं है। इसके अलावा, वर्तमान में कोई महामारी विज्ञान प्रमाण नहीं है जो इन सब-वैरिएंट को इशारा करता है कि अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में अधिक खतरनाक है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सबीबी का वैश्विक प्रसार 1.3 प्रतिशत है और इस वैरिएंट की दुनिया के 35 देशों में पुष्टि हो चुकी है। भारतीय एसएआरएस सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार, भारत के मरीजों में यह बीमारी अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तरह हल्की है। इसकी गंभीरता में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है।

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है फर्जी मैसेज

इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ओमिक्रॉन का नया एक्सबीबी सब-वैरिएंट पांच गुना से अधिक खतरनाक है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय न इसे दावे को खारिज कर दिया है और वायरल मैसेज को फेक बताया है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1605828591127629824

Covid variant XBB emerging rapidly in India, responsible for more than 18% of US cases?

Advertisment
सदस्यता लें