CPI-ML condemns house arrest of Rihai Manch President
लखनऊ, 18 दिसंबर। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शोएब को यहां उनके घर पर नजरबंद करने की कड़ी निंदा की है।
माले राज्य सचिव सुधाकर यादव ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship amendment Act) और एनआरसी के खिलाफ गुरुवार को घोषित वाम दलों व अन्य संगठनों के देशव्यापी शांतिपूर्ण प्रतिवाद को प्रदेश में रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा नेताओं-कार्यकर्ताओं की धर-पकड़, नजरबंदी व डराने-धमकाने की कार्रवाइयों को लोकतंत्र व नागरिक अधिकारों पर हमला बताया।
उन्होंने कहा कि दमन से विरोध नहीं रुकेगा और गुरुवार को पूरे प्रदेश में प्रतिवाद होगा।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें