बिजलीकर्मियों के आंदोलन को भाकपा (माले) का समर्थन

hastakshep
19 Mar 2023
बिजलीकर्मियों के आंदोलन को भाकपा (माले) का समर्थन

CPI (ML) supports the movement of electricity workers

लखनऊ, 19 मार्च। भाकपा (माले) ने बिजलीकर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया है। पार्टी ने कहा है कि सरकार आंदोलनकारियों से वार्ता कर गतिरोध दूर करे और उनकी लंबित मांगों को मान ले। इसकी जगह, बिजली मंत्री द्वारा एस्मा, रासुका व संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई की धमकी देना अलोकतांत्रिक व निंदनीय है।

पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोनभद्र से भेजे अपने बयान में, जिसे आज यहां जारी किया गया, कहा कि बिजलीकर्मियों की हड़ताल के लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने अचानक यह कदम नहीं उठाया है। यदि सरकार अपने वादे से मुकरी न होती और पूर्व में हुए समझौतों को अमली जामा पहनाया होता, तो यह स्थिति पैदा न होती।

अगला आर्टिकल