Advertisment

उत्सवजीवी नाकारा सरकार पर राहुल का हमला- शमशान और कब्रिस्तान दोनों मोदी द्वारा मचाई गई तबाही

author-image
hastakshep
17 Apr 2021
New Update
भाजपा के गुंडों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा, राहुल ने पूछा कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएँगे क्या ?

Advertisment

शमशान और कब्रिस्तान दोनों मोदी द्वारा मचाई गई तबाही : राहुल

Advertisment

नई दिल्ली , 17 अप्रैल 2021 देश में कोरोना (Corona virus In India) विकराल रूप लेता जा रहा है वो चिंता का विषय बन गया है। सरकार एकदम नाकारा साबित हुई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।

Advertisment

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह मोदी द्वारा मचाई गई तबाही है।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया,

Advertisment

"शमशान और कब्रिस्तान-- जो कहा सो किया (अंतिम संस्कार और अंत्येष्टि दोनों, जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया)। ModiMadeDisaster"

Advertisment

अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी की रिपोर्ट के बाद से राहुल गांधी ने गुरुवार से सरकार पर हमला तेज कर दिया है।

Advertisment

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा,

"अस्पताल में कोई परीक्षण नहीं हो रहा है, कोई बिस्तर नहीं है, कोई वेंटिलेटर नहीं है, कोई ऑक्सीजन नहीं है, कोई टीका नहीं है, बस उत्सव का ढोंग है पीएम केयर्स?"

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा एकल-दिवसीय स्पाइक है।

This is the third consecutive day that more than two lakh cases have been reported in the country.

यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। भारत ने शुक्रवार को 2,17,353 मामले और गुरुवार को 2,00,739 नए मामले दर्ज किए हैं।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में नए कोविड-19 से 1,341 मौते हुई हैं, यह लगातार तीसरे दिन में एक हजार से अधिक मौते हुईं। इससे देश में कुल मृत्यु दर 1,75,649 हो गई हैं।

इस बीच, शुक्रवार को दैनिक सक्रिय मामले बढ़कर 16,79,740 हो गए थे।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1383285020710739972

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1382907374063738883

Advertisment
सदस्यता लें