Dadamuni Ashok Kumar remembered for awareness against Corona
दिल्ली, 21 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासी संगीत का सहारा ले रहे हैं. कुछ कलाकारों ने इसे आमलोगों के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो तैयार किया है. इसमें चार साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के लोग साथ आए हैं. वीडियो में मास्क पहनने, हाथ धोने और घर में रहने के महत्व पर जोर दिया गया है. ताकि इस कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके.
वीडियो खास इसलिए बन गया है क्योंकि इसमें दादमुनी अशोक कुमार के सिनेमा समाधि के एक गीत से प्रेरणा ली गई है. सन 1950 में आई इस फिल्म के गीत गोरे-गोरे ओ बांके छोरे की धुन पर एक नया गीत तैयार किया गया है. बोल हैं- सुनो सुनो, सभी सुनो, सभी घर से मत निकलो…सुनो सुनो, सभी सुनो, अभी पर बैठे रहो. खास बात ये है कि उस वक्त की तरह इस गीत को ब्लैक एंड व्हाइट ही पेश किया गया है.
गीत के बोल कुछ इस तरह से है-
कोरोना से है यह अपनी लड़ाई,
इसको जल्दी बोलना है बाई-बाई,
साबुन पानी ले लो, बीस सेकेंड धो लो,
सैनिटाइजर की तो जरूरत नहीं,
पहनो-पहनो मास्क पहनो,
पड़ोसी को भी बोला करो …है.
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि देश की आम जनता इस वक्त कई तरह की सावधानियां बरत रही है. वो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रही है, सफाई का ध्यान रख रही है. यही नहीं, वह साथ आकर दूसरे को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बुधवार को रिलीज हुआ यह गाना एक मिनट 40 सेकेंड का है. इस गीत को तैयार किया है Turtle on a Hammock Films की गीता सिंह और अविनाश कुमार सिंह ने. वहीं वीडियो में प्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई ने भी अभिनय किया है. इसे गाया है चर्चित गायिका विधि शर्मा और गायक गगनदीप सिंह ने. वहीं संगीत से सजाया है बलवीर सिंह ने.