Decline of journalism
इलाहाबाद। दैनिक जागरण में शराब की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर लगाए जाने से सपा कार्यकर्ता आगबबूला हैं, इसके बाड ट्विटर पर दैनिक_जागरण_का_पूर्ण_बहिष्कार ट्रेंड हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दैनिक जागरण अखबार को चेतावनी दी है कि वह शराब की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तसवीर लगाए जाने पर माफी मांगे।
विधानपरिषद सदस्य बासूदेव यादव, निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन, नगर महासचिव योगेश यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए दैनिक जागरण पर आरोप लगाया कि भाजपा और संघ से प्रेरित उक्त अखबार ने जानबूझ कर ऐसी ओछी हरकत कर जन मानस में लोकप्रिय अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने का षणयंत्र रचा है। अखबार उक्त घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा दैनिक जागरण अखबार का बहिष्
कार किया जाएगा।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने दैनिक जागरण अखबार में शराब की खबर के साथ लगी अखिलेश यादव की तसवीर पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त प्रकरण को लेकर खबर लगाने वाले पत्रकार की जाँच की मांग की। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि उक्त पत्रकार नशे में ऐसी त्रूटि कर गया।
सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अपने मुखिया को बदनाम करने वाले अखबार दैनिक जागरण की प्रति जला कर विरोध दर्ज कराया।
नैनी में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़, धूमनगंज में मक़सूद अहमद, कटरा में नेहा यादव, कीडगंज में आक़िब जावेद खान, तेलियरगंज में अभिषेक यादव, शाहगंज में बलवन्त यादव ने दैनिक जागरण की प्रति आग के हवाले कर विरोध दर्ज कराया।
#दैनिक_जागरण_का_पूर्ण_बहिष्कार
Motivated presentation! #DainikJagran pic.twitter.com/fUhZlW5wKH— Ekalavya (एकलव्य) (@manuVirodhi) April 24, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें