Delhi Assembly Election Results: 56 “Justice Katju’s satire on Modi
नई दिल्ली, 11 फरवरी 2020. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की छप्पर फाड़ जीत और भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने बहुत मारक कटाक्ष किया है।
जस्टिस काटजू ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया,
“63-7=56
Hari Om”
यह साफ तौर पर इशारा 56 इंच सीने वाले मोदी की तरफ है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 63 सीटों पर विजय हासिल हुई है, जबकि भाजपा को सात सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
एक अन्य ट्वीट में जस्टिस काटजू ने कहा,
“लेकिन आधुनिक गणित के अनुसार एक और गणना 7 + 0 = 70 है
हरि ओम”
63-7=56
Hari Om— Markandey Katju (@mkatju) February 11, 2020
But another calculation according to modern mathematics is 7+0=70
Hari Om— Markandey Katju (@mkatju) February 11, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें