Advertisment

दिल्ली जल रहा था, केजरीवाल बधाई दे रहे थे, मोदी 'नमस्ते ...' कर रहे थे

author-image
hastakshep
25 Feb 2020
फोर्ड फाउंडेशन के बच्चों का राजनीतिक आख्यान : 'दिल्ली में तो केजरीवाल' का जो हल्ला मचाया गया है, उसमें कम्युनिस्टों की बड़ी भूमिका है.

Delhi was burning, Kejriwal was congratulating, Modi was doing 'Namaste ...'

Advertisment

नई दिल्ली, 25 फरवरी 2020. एक कहावत बार-बार दोहराई जीती है कि जब रोम जल रहा था उस समय नीरो बाँसुरी बजा रहा था। यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि उसे एक नहीं दो-दो नीरो मिले हैं। बल्कि सही कहा जाए तो दिल्ली के नीरो से रोम का नीरो कई गुना बेहतर था।

दरअसल शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे सीएए विरोधी आंदोलन पर असामाजिक तत्वों की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी हुई। सोशल मीडिया पर इसके लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और आरोप लगाया जा रहा है कि उसे केंद्र सरकार का वरद्हस्त प्राप्त है।

लेकिन इससे भी ज्यादा अफसोस की बात यह है कि जिस समय दिल्ली जल रहा था उस समय केंद्रीय गृह मंत्री का तो कुछ अता-पता था ही नहीं, देश का प्रधानमंत्री भी उस समय अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कर रहा था। पीएम की खामोशी की वजह समझी जा सकती है कि इस हिंसा से उनके दल का एजेंडा सेट हो रहा था लेकिन सबसे आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की रही।

Advertisment

जब दिल्ली जल रहा था उस समय केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में राम निवास गोयल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर ट्विटर पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे। उनके इस ट्वीट के बाद जब काफी आलोचना हुई तो थोड़ी देर बाद उन्होंने ट्वीट किया कि

“मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा।”

कश्मीरनामा के लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने फेसबुक पर लिखा,

Advertisment

“तारीख़ और समय देखिए। ठीक जिस समय दिल्ली में आग लगी थी यह ‘आम आदमी’ बधाई खेल रहा था। सत्ता का ऐसा मोह और जनता को मूर्ख समझना आप ही ने सिखाया है ‘आप’ को। बधाई दिल्ली आपने दो-दो नीरो पाले हैं। बंसी की आवाज़ सुनिए मस्त रहिए

जिन्होंने इनको टूट के वोट दिए वो पिट रहे हैं और ये चैन की बंसी उर्फ़ ट्विटर बजा रहे हैं।”

 

Advertisment

Advertisment

आप हस्तक्षेप के पुराने पाठक हैं। हम जानते हैं आप जैसे लोगों की वजह से दूसरी दुनिया संभव है। बहुत सी लड़ाइयाँ जीती जानी हैं, लेकिन हम उन्हें एक साथ लड़ेंगे — हम सब। Hastakshep.com आपका सामान्य समाचार आउटलेट नहीं है। हम क्लिक पर जीवित नहीं रहते हैं। हम विज्ञापन में डॉलर नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दुनिया एक बेहतर जगह बने। लेकिन हम इसे अकेले नहीं कर सकते। हमें आपकी आवश्यकता है। यदि आप आज मदद कर सकते हैंक्योंकि हर आकार का हर उपहार मायने रखता है – कृपया। आपके समर्थन के बिना हम अस्तित्व में नहीं होंगे।

मदद करें Paytm – 9312873760

Donate online –

Advertisment
सदस्यता लें