Advertisment

कांग्रेस की “भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार से पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

author-image
hastakshep
11 May 2021
कांग्रेस ने लगातार चौथी बार जीती बरोदा सीट, नहीं चला भाजपा के विकास का लॉलीपॉप

Advertisment

Demand for Congress to bring "petrol-diesel GST" from the "Indian Janalut Party" government

Advertisment

नई दिल्ली, 11 मई2021. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर भाजपा को“भारतीय जनलूट पार्टी” करार देते हुए मोदी सरकार पर हमला करते पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाकर इन पर उत्पाद शुल्क वापस लेने की मांग की है।

Advertisment

कांग्रेस के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक वक्तव्य में भाजपा को भारतीय जनलूट पार्टी करार देते हुए कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ख़त्म होते ही उसने तेल की लूट का खेल शुरू कर दिया है।

Advertisment

श्री सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले आठ दिन में पेट्रोल 1.40 रुपए और डीजल 1.63 प्रति लीटर महंगा कर दिया है।

Advertisment

उनका कहना था कि इस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 23.78 और 28.37 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है और देश की जनता के हिट में इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मई 2014 में मोदी सरकार ने पहली बार सत्ता संभाली थी तो तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 रुपये प्रति लीटर था लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में यह पेट्रोल पर 23.78 प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि 2014-15 से अब तक सरकार ने 12 बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि की और जनता से साढ़े छह साल में 21.50 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। कोरोना काल में भी पेट्रोल -डीजल कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी कर मुनाफाखोरी की जा रही है और इस काल में ही पेट्रोल पर  उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है।



Advertisment
सदस्यता लें