Advertisment

भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है

author-image
hastakshep
27 Nov 2020
New Update
भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है

Advertisment

Democratic values are under threat in India

Advertisment

संवैधानिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान रहा किन्तु उन पर ही मुकदमे चलाए जा रहे हैं और जेल में बंद किया जा रहा है. ये हमारे लोकतंत्र के लिए एक विकट समस्या है जिसके लिए एक जुट हो कर संघर्ष करने की जरूरत है....

Advertisment

Constitution Day Celebration Patna

Advertisment

पटना, 27 नवंबर 2020. नागरिक अधिकार मंच बिहार की ओर से संविधान दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर एक नागरिक मार्च रेडियो स्टेशन से गांधी मैदान तक गया. इस मार्च में करीब चार हजार लोगों ने भाग लिया.

Advertisment

पटना के अलग-अलग इलाके से आए और संविधान की तरफ अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.

Advertisment

गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स स्कूल में सभा हुई.सभा को संबोधित किया प्रोफेसर डेजी नारायण, फादर फिलिप मंथरा, अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा और अर्थशास्त्री विद्यार्थी विकास ने संबोधित किया.

Advertisment

सभी वक्ताओं ने संवेद स्वर में इस बात को रेखांकित किया कि संविधान पर खतरा बढ़ रहा है. वक्ताओं ने इस बात का उल्लेख भी किया कि फादर स्टेन स्वामी, सुधा भारद्वाज, वरवर राव जैसे लोगों ने दलितों, आदिवासियों और हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों की रक्षा में अपना जीवन लगाया जो कि संवैधानिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान रहा किन्तु उन पर ही मुकदमे चलाए जा रहे हैं और जेल में बंद किया जा रहा है. ये हमारे लोकतंत्र के लिए एक विकट समस्या है जिसके लिए एक जुट हो कर संघर्ष करने की जरूरत है.

नागरिक अधिकार मंच का मानना है कि संविधान भारत के लोकतंत्र की रीढ़ है. इसे सुरक्षित रखना सभी भारतीय नागरिकों की ज़िम्मेदारी है. आज के परिदृश्य में जब कि भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है हम सभी भारतीयों का उत्तरदायित्व बनता है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें.

यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

https://twitter.com/alokkmr957/status/1332245173019893762

https://twitter.com/alokkmr957/status/1332243787947548672

Advertisment
सदस्यता लें