/hastakshep-prod/media/post_banners/a7UKBCr7XJgUJf3FWMxL.jpg)
Deshbandhu editor-in-chief Lalit Surjan dies
नई दिल्ली, 02 दिसंबर 2020. हिंदी दैनिक देशबन्धु के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन हो गया है।
श्री सुरजन के निधन की जानकारी देशबन्धु के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने फेसबुक पर साझा की।
श्री श्रीवास्तव ने फेसबुक पर लिखा,
“अत्यंत दुःखी मन से सूचित कर रहा हूँ कि देशबन्धु के प्रधान संपादक ललित सुरजन जी का आज रात 8:06 मिनट पर निधन हो गया।“
बता दें ललित सुरजन जी पिछले दो दिन से पूर्वी दिल्ली के धर्मशिला-नारायणा अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।