/hastakshep-prod/media/post_banners/SRDijaKF5pyZauRGjZ64.jpg)
नयी दिल्ली 14 मई 2021. देशबन्धु समाचारपत्र के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव के पिता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का आज सुबह देहावसान हो गया। वे 72 वर्ष के थे।
श्री श्रीवास्तव पिछले कुछ महीनों से हृदयरोग से पीड़ित थे। बिहार के पूर्णिया में स्थित अपने निवास में उन्होंने अंतिम सांसें लीं। उनका अंतिम संस्कार पूर्णिया में ही किया गया।
देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे-बहुओं, बेटी-दामाद और 7 नाती-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।