Advertisment

सम्वाद तो असमानता और अन्याय के पूरे तन्त्र के खिलाफ होना चाहिए

author-image
hastakshep
16 Jun 2020
New Update
मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा है सुशान्त सिंह राजपूत का जाना

Unemployment and hunger in the Corona era, suicides at the Quarantine Center are no less tragic.

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या बेहद दुखद है। कोरोना काल में बेरोज़गारी और भूख से, क्वारंटाइन सेंटर में हो रही आत्महत्याएं भी कम दुःखद नहीं हैं।

माननीय प्रधानमंत्री ने सुशांत की आत्महत्या पर ट्विटर पर शोक जताया है (Prime Minister has mourned the suicide of Sushant Singh Rajput on Twitter)। यह सही भी है, लेकिन प्रधानमंत्री को उनके तुगलकी रवैय्ये से अर्थव्यवस्था ठप हो जाने की वजह से भूख और बेरोज़गारी, मंदी से हो रही मौतों और आत्महत्याओं पर भी राष्ट्र को सम्बोधित करके शोक जताना चाहिए।

मीडिया कोरोना काल की मौतों, दुर्घटनाओं, बीमारियों, कोरोना के अलावा प्राकृतिक आपदाओं और दूसरी बुनियादी मुद्दों को हाशिये पर डालकर सुशांत राजपूत की खबर का सरकार के बचाव में सनसनीखेज इस्तेमाल कर रहा है।

Advertisment

आवेश जी के पोस्ट पर लोग ऐतराज जता रहे हैं।

कंगना की नए लोगों की घेराबंदी वाली बात सौ टके सही है। लेकिन आरोप लगाने के उसके पुराने रिकार्ड की वजह से हत्या का आरोप बेहद सनसनीखेज हो गया है। घेराबंदी के मुद्दे पर सम्वाद हो नहीं सका।

वैसे कला और साहित्य में एकाधिकार वर्चस्व के पूरे परिप्रेक्ष्य पर बहस होनी चाहिए। सीमित दायरे में आम जनता और गैर कुलीन वर्गों के लिए पवित्र धर्मस्थल की तरह अस्पृश्यता की परंपरा और जाति वर्चस्व पर भी खुलकर बात होनी चाहिए।

Advertisment

देश में अस्पृश्यता, असमानता, नस्ली भेदभाव और वंचितों की नरसंहार संस्कृति के खिलाफ खामोश लोग किसी एक मामले को सनसनीखेज तरीके से उठाकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की तानाशाही और फासिज्म के राजकाज और घृणा और हिंसा की राजनीति का बेशर्म समर्थन करें और अस्पृश्यता, असमानता, जाति वर्ग वर्चस्व के खिलाफ कोई बात न करें तो इस मुद्दे पर चर्चा देश के सामाजिक राजनीतिक आर्थिक ऐतिहासिक भौगोलिक यथार्थ सर काटकर करना पाखण्ड और मौत को, कोरोना को अवसर बनाने के अलावा और क्या है?

सम्वाद तो असमानता और अन्याय के पूरे तन्त्र के खिलाफ होना चाहिए।

पलाश विश्वास

Advertisment
सदस्यता लें