नई दिल्ली, 16 फरवरी 2020. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat) द्वारा गुजरात के अहमदबाद में दिए गए बयान को आधार बनाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister of Madhya Pradesh and senior Congress leader Digvijay Singh) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि सीएए वापस लेने, एनपीआर और एनआरसी नहीं लागू करने का शाह निर्णय लें अथवा अपने पद से इस्तीफा दें।
दिग्विजय ने अपने ट्वीट में मोहन भागवत के बयान को टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा था,
“कोई भी खुश नहीं है। हर कोई आंदोलन कर रहा है। मिल मालिक और मजदूर आंदोलन कर रहे हैं। नियोक्ता और कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और जनता आंदोलन कर रही है। छात्र और शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। हर कोई दुखी और असंतुष्ट है।”
सिंह ने भागवत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया,
“सच्चाई कब तक छुपेगी। भागवत जी, आप और आपकी संस्था ने ही मोदी, शाह को समर्थन देकर देश के ये हालात कर दिए। आप और आपकी संस्था मोदी, शाह को समर्थन देना बंद कर दे, जमीन खिसक जाएगी। गुजरात में भागवत जी का यह बयान आया, कुछ संकेत तो देता है। मोदी, शाह राजधर्म नहीं निभा रहे हैं।”
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने एक अन्य ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह को सलाह दी,
“आज अमित शाह जी शाहीन बाग के धरना देने वालों से मिल रहे हैं। तीन निर्णय ले लीजिए, देश में शांति हो जाएगी। सीएए वापस, नो एनपीआर और नो एनआरसी। या फिर मोहन भागवत जी के अहमदाबाद में दिए बयान पर ध्यान देते हुए अपना इस्तीफा दे दीजिए।”
सच्चाई कब तक छुपेगी। भागवत जी,आप और आपकी संस्था ने ही मोदी शाह को समर्थन दे कर देश के यह हालात कर दिये। आप और आपकी संस्था मोदीशाह को समर्थन देना बंद कर दे, ज़मीन खिसक जायेगी। गुजरात में भागवत जी का यह बयान आया, कुछ संकेत तो देता है। मोदीशाह राज धर्म नहीं निभा रहे हैं। https://t.co/hI2sh3yBxy
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 16, 2020
आज अमित शाह जी शाइन बाग़ के धरना देने वालों से मिल रहे हैं तीन निर्णय ले लीजिये देश में शांति हो जायेगी।
१- CAA वापस
२- NO NPR
३- NO NRC
या फिर मोहन भागवत जी के Ahemdabad में दिए बयान पर ध्यान देते हुए अपना इस्तीफ़ा दे दीजिए।— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 16, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें