दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज
Digvijay Singh’s taunt on Jyotiraditya Scindia
नई दिल्ली, 12 मार्च 2020. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Former Union Minister Jyotiraditya Scindia) द्वारा कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने अपने ही तरीके से बधाई दी है। उन्होंने भगवान से सिंधिया की सुरक्षा की प्रार्थना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने आज ट्वीट कर कहा,
“भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सिंधिया को भाजपा में सुरक्षित रखें।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार द्वारा सिंधिया परिवार के सदस्यों को महत्व दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा,
“गांधी परिवार ने सदैव माधव राव जी व ज्योतिरादित्य जी का सम्मान किया है।”
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी के उस बयान को भी टैग किया है जिसमें राहुल गांधी ने कहा था, वे इकलौते व्यक्ति हैं जो मेरे घर कभी भी आ सकते हैं।
ज्ञात हो कि, सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को भाजपा की सदस्यता ले ली थी। साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि गांधी परिवार ने सिंधिया को मुलाकात का समय नहीं दिया था।