/hastakshep-prod/media/post_banners/vpHiUxldg7cSM2Dr7NjT.jpg)
Digvijaya said that the Godi media will not tell you the truth, asked whether the government will arrest Deep Sidhu?
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की घटना सुनियोजित थी, लेकिन गोदी मीडिया आपको सच नहीं बताएगा। उन्होंने सवाल किया है कि क्या सरकार दीप सिद्धू को गिरफ्तार करेगी?
दिग्विजय सिंह ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर लिखा,
“सब योजना थी:
अपने एक प्यादे को घुसाओ।
गोदी मीडिया को थोड़े ज्यादा टुकड़े डालो और किसान आंदोलन को बदनाम करो।
लाखों किसानों ने रूट का पालन किया और शांतिपूर्वक मार्च निकाला।
बस भाजपा के सांसदों, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ तस्वीरों में दिख रहा दीप सिद्धू एक दिन पहले से आंदोलन में भड़का रहा था।
दीप सिद्धू ही कुछ लोगों को भड़का कर लाल किला लेकर गया और झंडे फहराने के लिए उकसाया।
सोचिए, किसानों के लगभग 70 साथी शहीद हो गए हैं। तब भी किसानों ने इस आंदोलन को पूरा शांतिपूर्ण तरीके से चलाया। पंजाब, हरियाणा के लोग शान से भारत माता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।
गोदी मीडिया आपको सच नहीं बताएगा। क्योंकि उसमें सूट बूट वालों का पैसा लगा है। सरकार इस आन्दोलन को हर तरह से तोड़ने की कोशिश कर रही है।
सच ये है कि भाजपा के ही सहयोगी रहे दीप सिद्धू ने कल की घटना को अंजाम दिया।
क्या सरकार दीप सिद्धू को गिरफ्तार करेगी?”