Advertisment

हल्के न लें ओमिक्रॉन को, लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और जान भी गंवा रहे : डब्ल्यूएचओ डीजी

author-image
hastakshep
07 Jan 2022
ओमिक्रॉन - दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण : प्राथमिक अध्ययन

Advertisment

Don't take Omicron lightly, people are getting admitted in hospitals and losing their lives: WHO DG

Advertisment

जिनेवा, 7 जनवरी 2022. विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम घेबियस (Dr. Tredos Adhanom Ghebreyesus, Director General of the World Health Organization WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर प्रतीत होता है और विशेष रूप से टीकाकरण वाले लोगों में यह कम गंभीर है, मगर इसका मतलब यह नहीं है कि इसे पिछले वैरिएंट की तरह ही माइल्ड (हल्का) के तौर पर मान लेना चाहिए।

Advertisment

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और उनकी जान भी ले रहा है।

Advertisment

डॉ. ट्रेडोस एडनॉम ने जोर देते हुए कहा कि वास्तव में, मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है, कि यह दुनिया भर में स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी पड़ रही है।

Advertisment

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने आगे कहा कि पहली पीढ़ी के टीके सभी संक्रमणों और संचरण को रोक नहीं सकते हैं, लेकिन वे अस्पताल में भर्ती होने और इस वायरस से होने वाली मृत्यु को कम करने में अत्यधिक प्रभावी रहते हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य सामाजिक उपाय, जिसमें अच्छी तरह से फिटिंग वाले मास्क पहनना, दूरी बनाना, भीड़ से बचना और वेंटिलेशन में सुधार करना आदि शामिल है, वायरस को सीमित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Advertisment

जुलाई 2022 की शुरूआत तक 109 देश पूर्ण टीकाकरण करने से चूक जाएंगे

वैक्सीन रोलआउट की वर्तमान गति से, 109 देश जुलाई 2022 की शुरूआत तक अपनी 70 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण करने से चूक जाएंगे।

पिछले हफ्ते, महामारी में अब तक सबसे अधिक कोविड -19 मामले सामने आए।

उन्होंने आगे कहा कि हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यह मामलों का एक कम आंकलन है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में चल रहे पुनरुत्थान के बीच, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों का आंकड़ा 29.7 करोड़ से ऊपर हो गया है, जबकि मौतें 54.6 लाख से अधिक हो गई हैं और टीकाकरण 9.27 अरब से अधिक हो गया है।

अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (center for systems science and engineering (csse) at johns hopkins university covid data) ने गुरुवार सुबह खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 297,504,250 और 5,464,532 है, जबकि दिए गए टीके की कुल संख्या बढ़कर 9,279,347,173 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों (क्रमश: 57,649,131 और 832,061) के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के बारे में बात करें तो दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (35,018,358 संक्रमण और 482,551 मौतें) है। इसके बाद ब्राजील (22,328,252 संक्रमण और 619,654 मौतें) तीसरे नंबर पर हैं।

Advertisment
सदस्यता लें