श्री ललित सुरजन जी के निधन से पत्रकार जगत के साथ - साथ मुझे व्यक्तिगत हानि हुई है - डॉ महंत
Dr. Charandas Mahant expressed deep grief over the death of thinker, philanthropist, journalist Lalit Surjan
रायपुर, 2 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा है कि, विचारक, समाजसेवी, कवि, लेखक, पत्रकार जैसे बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी ललित सुरजन जी का निधन की सूचना से बेहद दुःखी हूँ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि श्री ललित सुरजन जी का व्यक्तित्व इतना विशाल है कि उन्हें शब्दों में पिरोना शायद मेरे लिए कठिन होगा। उन्होंने हमेशा ही अपने विचारों से सांप्रदायिकता को लेकर समाज में जागृति पैदा करने पत्रकारिता के माध्यम से जनसामान्य में प्रेरणादायी रहे हैं। पूरी ज़िंदगी उन्होंने मूल्यों को लेकर कोई समझौता नहीं किया, उनका यूं ही चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत हानि है।
मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।