नई दिल्ली, 06 फरवरी 2023. तुर्की में सीरिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी तुर्की में आज रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake in Turkey) आया। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक इसमें अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। तुर्की के गृह मंत्री सुलेमोन सोयलू (Turkish MINISTER OF INTERIOR Süleyman Soylu) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप का असर लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी महसूस किया गया।
Advertisment
बीबीसी की एक खबर के मुताबिक पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भूकंप ने गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मलत्या, सानलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस के 10 शहरों को प्रभावित किया।
Advertisment
23 मालट्या प्रांत में 23 मौतें हुईं, जबकि पूर्व में सानलिउर्फा में 17 मौतें दर्ज की गईं।
Advertisment
दियारबाकिर और उस्मानिया में भी लोग हताहत हुए हैं, लेकिन आधिकारिक संख्या का पता नहीं चल सका है।