Advertisment

तुलसी काकी ने जीवन भर इतने दुख झेले कि उनके शरीर में कुछ बचा ही न था

author-image
hastakshep
10 Jun 2021
तुलसी काकी ने जीवन भर इतने दुख झेले कि उनके शरीर में कुछ बचा ही न था

Advertisment

तुलसी चाची का महाप्रयाण

Advertisment

उनका नाम तुलसी नहीं था।

Advertisment

भारत विभाजन के बाद पूर्वी बंगाल से सरहद पार करते हुए और शरणार्थी शिविरों में महामारी फैलते रहने से लाखों परिवार कट फट कर आधे अधूरे रह गए थे। लाखों बच्चे अनाथ हो गए थे।

Advertisment

बसंतीपुर में भी बहुत से परिवार आधे-अधूरे आये। बाप बेटा, चाचा भतीजा, मौसी मौसा और भांजा, इस तरह के परिवार ने बसंतीपुर आकर नए सिरे से खुद को जोड़ा।

Advertisment

अनेक परिवारों में स्त्रियां नहीं थीं। जो स्त्रियां आईं, उनका मायका उस पार या इस पार कहीं और छूट गया या जनसंख्या स्थानांतरण की त्रासदी में हमेशा के लिए खो गया। इन स्त्रियों ने गांव में ही किसी को पिता, किसी को भाई बनाकर नए रिश्ते बना लिए।

Advertisment

बच्चों ने भी दूसरी औरत को अपनी मां और उनके बच्चों को अपना भाई मानकर जीना सीखा।

Advertisment

अतुल मिस्त्री और उनके भाई अनाथ किशोर थे। वे हमारे परिवार के साथ आये। उनके माता पिता अभिभावक नहीं थे। वे हमारे ही परिवार में शामिल हो गए। लेकिन अलग परिवार न होने से उनको जमीन अलॉट नहीं हो सकती थी।

तब बसंतीपुर एक साझा परिवार था। बल्कि यह कहें कि दिनेशपुर की सभी 36 बंगाली कॉलोनियों के लोग एक विशाल संयुक्त परिवार के ही सदस्य थे।

विवाह योग्य युवकों की गांव में आस पास विवाह कराकर आधे अधूरे परिवार में एक स्त्री को दाखिल कराकर उनको जमीन अलॉट करवाई गई।

बसंतीपुर के मातबरों पुलिन बाबू, मानदार मण्डल, शिशुवर मण्डल, वरदाकान्त मण्डल, हरि ढाली, अतुल शील और रामेश्वर ढाली ने जुगत लगाई और विवाह से पहले ही अतुल काका को विवाहित दिखाकर उन्हें और अवनी काका को जमीन दिला दी गई।

अतुल काका की पत्नी का नाम कागजात में तुलसी लिख दिया गया।

फिर सबने मिलकर उनके लिए दुल्हन खोज निकाला, जो पड़ोसी गांव हरिदासपुर की थी। उनका असली नाम क्या था, किसी को नहीं मालूम।

वे तुलसी बनकर बसंतीपुर आयी और तुलसी के रूप में ही कल उनका महाप्रयाण हो गया।

वे अरसे से अस्वस्थ थीं। छोटे से कद की काकी बिल्कुल अकेली हो गयी थीं। कैसे वे अब तक जीती रहीं, यही चमत्कार है।

महीने भर पहले उनकी देवरानी अवनी काका की पत्नी का देहांत हो गया था। अतुल काका भी बहुत पहले दिवंगत हो गए। रंगकर्मी और अध्यापक अवनी काका का गेठिया टीबी अस्पताल में उनसे भी पहले निधन हो गया था।

अतुल काका और तुलसी काका की बड़ी बेटी विवाह के बाद दिवंगत हो गयी। तो दो बेटों का भी विवाह के बाद निधन हो गया।

तुलसी काकी ने जीवन भर इतने दुख झेले कि उनके शरीर में कुछ बचा ही न था।

चिता पर उठाने के एक घण्टा पैंतालीस मिनट के अंदर ही वे पंचतत्व में विलीन हो गयीं।

रंगकर्मी, अध्यापक अवनी काका और छोटी काकी की कथा फिर कभी।

पलाश विश्वास

Advertisment
सदस्यता लें