मोहम्मद ख़ुर्शीद अकरम सोज़
—————-
ईद आई अजब एक उदासी लिये
कोई कैसे किसी को मुबारक कहे
————
ऐ ख़ुदा शुक्र है तेरी तौफ़ीक़ से
रोज़े रमज़ान के सारे पूरे हुए
ईद का चाँद भी आ गया है नज़र
इस पे कोविड का लेकिन पड़ा है असर
अब के आई है ईद ऐसे माहौल में
ख़ौफ़ छाया कोरोना का है हर तरफ़
लाखों इंसान हैं बे-बसी में पड़े
अल-मदद ऐ ख़ुदा की सदा हर तरफ़

हर तरफ़ दुख के बादल हैं छाये हुए
जिस तरफ़ भी किसी की नज़र जाती है
न उमंग है कोई, न कोई जोश है
हर एक रूह प्यासी नज़र आती है
————-
ईद आई अजब एक उदासी लिये !!!
कोई कैसे किसी को मुबारक कहे
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें