शानदार ऑफ़र्स के साथ रिलायंस डिजिटल पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल

author-image
hastakshep
12 Aug 2022
शानदार ऑफ़र्स के साथ रिलायंस डिजिटल पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल

रिलायंस डिजिटल पर डिजिटल इंडिया सेल

मुंबई, 12 अगस्त: रिलायंस डिजिटल पर सभी कैटेगरी में बड़े ऑफ़र्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सेल की शुरुआत हो चुकी है। अपनी पसंदीदा टेक्नोलॉजी की खरीद पर 16 अगस्त तक अग्रणी बैंकों के कार्ड पर 10% तक के इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा, फाइनेंस के ढेर सारे विकल्पों के साथ अब आप अपनी अगली खरीदारी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट के वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। ऑफ़र्स का लाभ उठाने के लिए सिर्फ रिलायंस डिजिटल, माई जियो स्टोर्स पर खरीदारी करें।

अत्याधुनिक अल्ट्रा हाई डेफिनिशन टीवी कम क़ीमतों पर

दो साल की वारंटी के साथ 65-इंच का UHD एंड्रॉइड टीवी सिर्फ 49,990/-रुपये* की क़ीमत पर घर ले जाएँ, जबकि 2 साल की वारंटी के साथ 43-इंच UHD का एंड्रॉइड टीवी 19,990/- रुपये* की क़ीमत पर उपलब्ध है। 2nd gen एप्पल एयरपॉड्स 8490/- रुपये* की बेमिसाल क़ीमत पर उपलब्ध है।

लैपटॉप खरीदने वालों के लिए भी रिलायंस डिजिटल में बहुत कुछ है।

इंटेल Core i3, 8GB RAM और 512 SSD स्टोरेज वाले एक्सक्लूसिव HP स्मार्ट सिम लैपटॉप के साथ हमेशा कनेक्टेड रहें, जो 1295/-रुपये* की EMI के विकल्प के साथ 43,999/- की क़ीमत पर उपलब्ध है और इसके साथ 100GB Jio डेटा मुफ़्त दिया जा रहा है।

16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज वाला एसस गेमिंग लैपटॉप रिलायंस में सिर्फ 4666/-रुपये* की EMI के विकल्प के साथ 55,990/- रुपये की विशेष क़ीमत पर उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, इस दौरान खरीदारी करने वाले सभी ग्राहकों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे, साथ ही कुछ भाग्यशाली विजेताओं को कार, बाइक, टीवी, फोन जीतने का मौका भी मिलेगा!

128GB स्टोरेज वाला नया iPhone 13 सिर्फ 65,500/-रुपये* में उपलब्ध है, साथ ही 64GB स्टोरेज वाला iPhone 12 अब सिर्फ 53,300/-रुपये* और 128GB स्टोरेज वाला iPhone 11 सिर्फ 47,900/-रुपये* की क़ीमत पर अतिरिक्त कैशबैक के साथ उपलब्ध है। साथ ही, डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा पहले से कहीं ज्यादा किफायती दरों पर उपलब्ध है।  

घरेलू उपकरणों पर अच्छे डील्स के साथ घर के कामों से आज़ादी

सैमसंग डिशवॉशर को 29,990/-रुपये* में खरीदें और 9,990/-रुपये की क़ीमत वाला फिलिप्स गारमेंट स्टीमर मुफ़्त प्राप्त करें। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की खरीद पर आपको स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट और मिनी बार सहित कई रोमांचक उपहार मिलेंगे।

दो साल की वारंटी वाले फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन के साथ कपड़े धोने की समस्या को भूल जाएँ, जो सिर्फ 18,990/-रुपये* की शुरुआती क़ीमत पर उपलब्ध है। छोटे अप्लायंसेज के ब्रेकफास्ट कॉम्बो की रेंज 1,799/-रुपये* से शुरू होती है। साथ ही आप एयर कंडीशनर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 60% तक का ऑफ-सीजन डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बिल्कुल नए माइक्रोवेव ओवन अब सिर्फ 6,490/-रुपये* की शुरुआती क़ीमत पर उपलब्ध हैं।

* नियम व शर्तें सभी ऑफ़र और कीमतों पर लागू हैं।

यह समस्त जानकारी रिलायंस डिजिटल की एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। खरीदारी करते वक्त अपने विवेक का प्रयोग करें।

Subscribe