/hastakshep-prod/media/post_banners/JdOGmJbt5cQM5jcQ3SzB.jpg)
Facebook down in many parts of the world, user upset
नई दिल्ली, 26 जनवरी 2020. अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोप व एशिया के कुछ हिस्सों में रविवार को फेसबुक एक बार फिर से ठप (Facebook stalled once again) हो गया है, जिसके चलते प्रयोक्ता को न्यूज फीड और नोटिफिकेशन नहीं मिल पा रहे हैं।
Down Detector Report
डाउन डिटेक्टर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं से प्राप्त 4,000 से अधिक रपटों में यह कहा गया है कि इस सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट (Social media networking site) पर उन्हें न्यूज फीड और नोटिफिकेशन को खोलने में परेशानी हो रही है।
फेसबुक ने अपने सर्वर स्टेटर पेज पर कहा,
"वर्तमान में हम अपने इस पूरे प्लेटफॉर्म पर खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप अनुरोध के समय को बढ़ाया गया है। हमारी टीम को इस बारे में पता है और इसके समाधान पर काम जारी है।"
ट्विटर पर उपयोगकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई है।
एक प्रयोक्ता ने लिखा,
"जब फेसबुक ठप होता है, तो मैं हमेशा ट्विटर पर जाकर देखता हूं कि कहीं ऐसा सिर्फ मेरे साथ तो नहीं हुआ है।"
किसी और ने ट्वीट किया,
"फेसबुक के मेरे सारे नोटिफिकेशंस गायब हो गए हैं। क्या किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है?"
इस समस्या को कब तक सुलझाया जा सकेगा, इस बारे में फेसबुक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।