Fake news is dangerous for the society, there have been hundreds of deaths: Dr Manish Jaisal
Advertisment
ख़बरों की सत्यता को जाँचना चुनौतीपूर्ण लेकिन असम्भव नहीं
Advertisment
सूचना और पुस्तकालय विभाग शुरू करेगा मीडिया लिटरेसी कार्यक्रम (media literacy program)
Advertisment
मंदसौर, 08 जनवरी 2022. “इस दौर में फ़ेक न्यूज़ समाज के लिए ख़तरनाक है। इससे युवाओं को बचना चाहिए। प्रतिवर्ष फ़ेक न्यूज़ से सैकड़ों मौतें होती हैं जो कोरोना वायरस से हुई मौतों से भी अधिक ख़तरनाक है।“
Advertisment
यह कहना है आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के सहायक प्रोफ़ेसर और मीडिया ट्रेनर मनीष जैसल का। वह मंदसौर विश्वविद्यालय के सूचना और पुस्तकालय विभाग द्वारा फ़ेक न्यूज़ से बचाव के टूल्स एंड टेक्निक विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे।
Advertisment
डेटा लीड्स और इंटरन्यूज़ पूरे देश में फ़ेक न्यूज़ और मिसइन्फ़ॉर्ममेशन से जुड़े पहलुओं को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहा है।
Advertisment
मंदसौर विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एंड इंफ़ोरमेशन साइंसेस के विभाग प्रमुख तथा कार्यशाला आयोजक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में मालवा क्षेत्र के क़रीब 100 से अधिक प्रतिभागी जुड़े थे। विभाग लम्बे समय से सूचनाओं के आदान प्रदान को और तकनीक सम्पन्न बनाने पर ज़ोर दे रहा है।
एक दिवसीय कार्यशाला के तकनीक सहायक तथा सहायक प्रोफ़ेसर डॉ ए के पॉल ने बताया कि विभाग ऐसे कई आयोजन समय समय पर करता रहता है, जिससे सूचना के इस युग में युवाओं को मार्गदर्शित किया जाता रहे। कार्यशाला में देश भर से जुड़े 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।