Farmer’s Chakka Jam: Many metro stations in Delhi closed
नई दिल्ली, 6 फरवरी 2021: किसानों द्वारा तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में घोषित ‘चक्का जाम’ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआसी) ने एहतियात के तौर पर मध्य और उत्तरी दिल्ली के कम से कम आठ मेट्रो स्टेशनों के फाटकों को बंद कर दिया है।
डीएमआरसी ने किया ट्वीट
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किए गए ट्वीट में डीएमआरसी ने कहा,
“सिक्योरिटी अपडेट : मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।”
एक अन्य ट्वीट में कहा गया,
“विश्व विद्यालय स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।”
एक अलग ट्वीट में आगे कहा गया,
“सिक्योरिटी अपडेट : लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ और केंद्रीय सचिवालय के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है।”
किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के तीन बजे तक तीन घंटे के लिए देशव्यापी ‘चक्का जाम’ करने की घोषणा की है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
Security Update
Entry/exit gates of Mandi House, ITO and Delhi Gate are closed.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) February 6, 2021
Security Update
Entry/exit gates of Vishwavidyalaya station are closed.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) February 6, 2021
Security Update
Entry/exit gates of Lal Quila, Jama Masjid, Janpath and Central Secretariat are closed.
Interchange facility is available.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें? (@OfficialDMRC) February 6, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें