Advertisment

किसानों की एक इंच जमीन भी सरकार को नहीं देने देंगे : किसान सभा

author-image
hastakshep
10 Oct 2020
किसानों की एक इंच जमीन भी सरकार को नहीं देने देंगे : किसान सभा

Advertisment

मोदी सरकार से किसानों का भला नहीं - राजेन्द्र यादव

Advertisment

Farmers will not allow even one inch of land to Government: Kisan Sabha

Advertisment

बाराबंकी, 10 अक्तूबर 2020. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन आल इण्डिया किसान सभा के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र यादव पूर्व विधायक ने किया. इस अवसर पर मुखबिर राज और आजादी के महानायक -1 तथा लोकसंघर्ष पत्रिका के विशेष अंक का विमोचन भी किया गया.

Advertisment

पूर्व विधायक और आल इण्डिया किसान सभा के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र यादव ने प्रेस कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार किसानों के सम्बंध में जिन कानूनों का निर्माण किया है उससे किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है।” मण्डी समाप्त हो जाने के बाद किसानों को न्यूनतम लागत मूल्य मिलने के बजाय 1,200 रूपये प्रति कुन्टल धान खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है और आवश्यक वस्तु अधिनियम से अनाज को बाहर कर बड़े पूंजीपतियों को सस्ते दामों पर खाद्यान्न खरीद कर स्टॉक करने का जो लाइसेन्स मिल गया है उससे शहरी उपभोक्ताओं को भी महंगे दाम पर खाद्यान्न खरीदना पड़ेगा।

Advertisment

श्री यादव ने कहा कि सरकार ने संविदा खेती की अनुमति देकर गांव में रहने वाले 80 प्रतिशत गरीब पिछड़े लोगों से बंटाईदारी का हक छीन लिया है। कार्पोरेट सेक्टर के लोग गांव में छोटे और मंझौले किसान जो लोगों के खेत बटाई पर लेकर जीविकोपार्जन करते थे उनका जीविकोपार्जन का साधन छीन लिया है।

Advertisment

किसान नेता ने प्रेस कान्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी जिला प्रशासन ने आज से कुछ वर्ष पूर्व बाराबंकी विकास प्राधिकरण बनाकर बाराबंकी के किसानों की जमीन छीनने का प्रयास किया था, जिसका विरोध आल इण्डिया किसान सभा के पदाधिकारी होने के नाते गांव – गांव जाकर विरोध कर उस प्रस्ताव को रद्द कराया था लेकिन योगी सरकार के आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों की जमीन को छीनने के लिए बाराबंकी विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव तैयार किया है जिसका किसान सभा भरपूर विरोध करेगी और किसानों की एक इंच जमीन भी प्राधिकरण को नहीं देने देंगे। किसान सभा आने वाले दिनों में किसानों की जमीन बचाने के लिए आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगी.

Advertisment

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इस कार्यक्रम के अवसर पर पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीरसिंह सुमन, पार्टी के जिला सचिव ब्रजमोहन वर्मा, सह सचिव डॉ कौसर हुसेन, शिव दर्शन वर्मा, किसान सभा के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, गिरीश चन्द्र, वीरेंद्र कुमार, अमर सिंह, महेंद्र यादव, आशीष शुक्ला,रमेश वर्मा, मुनेश्वर, रामदुलारे यादव, श्याम सिंह एडवोकेट, अंकुल वर्मा सहित सैकड़ों लोग थे. प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया.

Advertisment
सदस्यता लें