Advertisment

वापस जवानी पाने की लिप्सा का उपचार खरतनाक

author-image
hastakshep
17 Sep 2020
जानिए ब्यूटी पार्लर जाने से पहले क्या रखें ध्यान

FDA Warns Against Using Lasers for Vaginal Rejuvenation

Advertisment

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2020. बुढ़ापा सभी को परेशान करता है और जब बुढ़ापा नजदीक आता हुआ दिखाई देता है तो पुनः यौवन पाने की लिप्सा पनपने लगती है, यह लिप्सा महिलाओं में खासतौर पर अधिक देखने को मिलती है। इसके लिए महिला जननांग का चिकित्सा उपचार (Medical treatment of female genitalia) कर वापस जवानी पाने की विधि खतरनाक साबित हो सकती है।

दरअसल अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (U.S. Food and Drug Administration एफडीए) ने वजाइनल रिजुवनेशन (योनि का कायाकल्प- Vaginal rejuvenation in Hindi) चिकित्सा को नुकसानदेह बताया है।

Primary Care | Obstetrics and Gynecology | Plastic Surgery | General Surgery | लाइफ़ स्टाइल

Advertisment

अमेरिकी विनियामक ने पाया है कि कई कंपनियां महिला जननांग का इलाज करने से जुड़े उपकरण (energy-based devices to perform vaginal "rejuvenation," cosmetic vaginal procedures, or non-surgical vaginal procedures to treat symptoms related to menopause, urinary incontinence, or sexual function) बाजार में ला रही हैं। ये कंपनियां रजोनिवृत्ति, पेशाब मार्ग से संबंधित असंयत और यौन-क्रिया संबंधी विकार के लक्षणों का उपचार करने का दावा करती हैं।

इस प्रकिया में लेजर का इस्तेमाल करके और अन्य ऊर्जा संबंधी उपकरणों से योनि के ऊतकों को या तो नष्ट कर देते हैं या फिर उनको नया आकार प्रदान करते हैं।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की वेब साइट पर FDA Warns Against Use of Energy-Based Devices to Perform Vaginal 'Rejuvenation' or Vaginal Cosmetic Procedures: FDA Safety Communication शीर्षक से उपलब्ध दस्तावेज में जानकारी के मुताबिक इन उत्पादों से गंभीर खतरा पैदा होता है और इस उद्देश्य से इनका उपयोग होने का कोई सबूत नहीं मिलता है। हमें बड़ी चिंता है कि महिलाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

एफडीए ने पाया था कि इन उपकरणों के इस्तेमाल से योनि में जलन, जख्म और संभोग के समय पीड़ा का अनुभव होता है।

Advertisment
सदस्यता लें