Feeling boredom at home in lockdown? Government said to be physically active
Advertisment
The central government has issued an advisory on Sunday, giving the message of keeping people physically and mentally active amidst the nationwide lockdown.
नई दिल्ली, 5 अप्रैल 2020. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखने का संदेश देते हुए केंद्र सरकार ने रविवार को एक एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों से ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने, किताबें पढ़ने, फिल्में देखने, ध्यान लगाने, नृत्य करने और संगीत सुनने के लिए कहा।
Advertisment
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में लगाए गए 21-दिवसीय लॉकडाउन की पृष्ठभूमि में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें जिम और पार्क बंद हैं और लोग घर पर रहने के लिए मजबूर हैं।