FIFA Club World Cup may start from June 17 – 2021
2021 FIFA Club World Cup
नई दिल्ली, 9 जनवरी 2020. फीफा क्लब विश्व कप-2021 (FIFA Club World Cup -2021) की शुरुआत 17 जून से हो सकती है जबकि फाइनल चार जुलाई को खेला जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में चीन फुटबाल संघ (सीएफए) के सूत्रो के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया गया है कि क्लब विश्व कप का पहला और फाइनल मैच दोनों शंघाई में खेले जा सकते हैं।
इस प्रस्ताव को फीफा परिषद से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैनटिनो ने अक्टूबर-2019 में बता दिया था कि चीन 2021 में नए क्लब विश्व कप के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा।
यह नया क्लब विश्व कप हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाएगा जिसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले क्लब विश्व कप का आयोजन हर साल किया जाता था जिसमें सिर्फ सात टीमें हिस्सा लेती थीं।
चीन के आठ शहर इस क्लब विश्व कप की मेजबानी करेंगे।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें