नई दिल्ली, 24 जुलाई 2022. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की पुष्टि हुई है। 34 साल का व्यक्ति मंकीपॉक्स बीमारी से संक्रमित मिला है, जिसे लोक नायक अस्पताल (एलएनजेपी) में आइसोलेट किया गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Health & Family Welfare, Government of India) ने यह जानकारी रविवार को आधिकारिक तौर पर दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मामले की पुष्टि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology-एनआईवी) द्वारा की गई है। इसमें कहा गया है, "मरीज वर्तमान में लोक नायक अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में है। करीबी संपर्क लोगों की पहचान की गई है, जो एमओएचएफडब्ल्यू दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन में हैं।"
दिल्ली में पहला मामला सामने आने के बाद भारत में मंकीपॉक्स के कुल मामले बढ़कर चार हो गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शनिवार को ही मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित किया है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप एक 'असाधारण' स्थिति है, जो अब वैश्विक इमरजेंसी बन गया है।
First monkeypox case found in Delhi, patient isolated in hospital