/hastakshep-prod/media/post_banners/LXO03gdBJhV8lskxrh3e.jpg)
Five metro stations will be closed today in view of Delhi violence
जानिए कौन से मेट्रो स्टेशन आज बंद रहेंगे
Which metro stations will be closed today
नई दिल्ली, 25 फरवरी2020. दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा (Violence following conflict between Citizenship Amendment Act (CAA) opponents and supporters in north-eastern part of Delhi) के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन- Delhi Metro Rail Corporation (डीएमआरसी) ने आज दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है। पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुल पांच मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे। आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है।
पुलिस और डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा। हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।